उझानी

स्वागत फ्लैक्स में एमएस बिट्टा को बताया आतंकवादी संगठन का अध्यक्ष, मानवीय भूल या अति उत्साही राजनीति?

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। गुरूवार को उझानी में चल रहे कल्याण सिंह मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एमएस बिट्टा के स्वागत में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत फ्लैक्स पूरे शहर में लगवाए जिसमें बिट्टा को आल इंडिया आतंकवादी संघ का अध्यक्ष बताया गया है। जागरूक नागरिक सवाल उठा रहे हैं कि केन्द्रीय मंत्री के सानिध्य में चल रहे टूर्नामेंट में यह भूल मानवीय है या फिर अति उत्साही राजनीति का हिस्सा?

नगर में बीस दिनों से केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा के सानिध्य में कल्याण सिंह मैमोरियल क्रिकेट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के गुरूवार को समापन पर जिंदा शहीद का दर्जा पाने और आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एम एस बिट्टा को बुलाया गया। उनके स्वागत के लिए बनवाएं गए स्वागत फ्लैक्स में मुख्य अतिथि नाम के आगे बिट्टा को अखिल भारतीय आतंकवादी संघ का अध्यक्ष लिख दिया गया। जागरूक नागरिकों ने जब इसे पढ़ा तब वह हैरान रह गए कि इतनी बड़ी भूल आखिर कैसे हो सकती है जबकि फ्लैक्स को बनाने वाले और बनबाने वाले दोनों ही पढ़ते हैं। नागरिकों का कहना हैं कि अति उत्साही राजनीति के चलते यह भूल हुई होगी जिसे सुधारने की जरूरत नही समझी गई। फ्लैक्स में एटा सांसद एवं दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र राजवीर सिंह राजू भईया समेत अन्य दिग्गज नेताओं के फोटो नाम भी छपे हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!