जनपद बदायूं

सपा के विरूद्ध आपत्तिजनक पोस्ट डालने से नाराज सपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष ने कार्रवाई हेतु एसएसपी को दिया पत्र

बदायूं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे विपक्ष विशेषकर समाजवादी पार्टी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर डालने से नाराज अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार पाली ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में सपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार पाली एडवोकेट ने लिखा है कि जनपद के कस्बा वजीरगंज के मौहल्ला बनिया निवासी अर्जुन ठाकुर पुत्र परवेन्द्र ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष विशेषकर समाजवादी पार्टी के प्रति बहुत आपत्तिजनक पोस्ट एफबी पर लोड की जिससे कार्यकर्ताओं समेत सपा के शुभचिंतकों की भावनाएं आहत हुई है। शिकायती पत्र मंे श्री पाली ने लिखा है कि अर्जुन ठाकुर आपराधिक प्रवृति का है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकद्दमें लम्बित है साथ ही उसकी पोस्ट पूरे विपक्ष को एक धमकी है साथ ही उसके इस कृत्य से सामाजिक सद्भावनाएं भंग होने तथा समाज में अशांति फैलने की संभावना है। एडवोकेट पाली ने एसएसपी से उसके खिलाफ आईटी एक्ट एवं आपराधिक साजिश के तहत अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!