उझानी

विद्युत विभाग की लाहपरवाही के चलते गिरताऊ हालत में पहुंचा एचटी लाइन का पोल, हादसे की संभावना बढ़ी

बमनौसी,(बदायूं)। विद्युत विभाग की लाहपरवाही के चलते गांव के गौवंश आश्रय स्थल के समीप लगा एचटी लाइन का विद्युत पोल के नीचे की मिट्टी बह जाने के कारण गिरताऊ हालत में पहुंच गया है। ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार शिकायत किए जाने के बाबजूद विभागीय अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीणों की शिकायत को अनदेखा कर रहे हैं जिससे हादसे की संभावना को बढ़ावा मिल रहा है।

भाकियू नेता सत्यवीर सिंह के अलावा ग्रामीण जितेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, डा. परमात्मा शरण, अजयपाल, मनोज, अग्रेजपाल, रामवीर, विजय यादव, सोमदेव, सोपाली तथा वीरपाल ने बताया कि गांव के गौवंश आश्रय स्थल तालाब किनारे खड़ा 33 हजार वोल्टेज का पीबीसी पोल की पानी के तेज बहाव के चलते मिट्टी जड़ तक निकल गई है जिससे पोल कभी भी धराशाई हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने लाइनमैन रामखिलाड़ी समेत अन्य विद्युत कर्मियों को इस बाबत अवगत करा कर पोल को मजबूती से गाड़ने की मांग की थी लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी किसी भी विद्युत अधिकारी या कर्मचारी ने इस ओर ध्यान न दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पोल पर बिजली सप्लाई उझानी से आ रही है और भूड़ा भदरौल बिजलीघर तक जाती है अगर पोल धराशाई होता है तब ऐसी स्थिति में बड़ा हादसा होने की संभावना बन जाती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल प्रभाव से पोल को मजबूती के साथ गाड़वाने की पुरजोर मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!