बदायूं । तीन माह पूर्व दातागंज एसडीएम ने मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर के लेखपाल को चक मार्ग की पैमाइश करने के आदेश दिए गए थे लेकिन उसके बावजूद भी लेखपाल ने चक मार्ग की पैमाइश नहीं की गई जिससे मनरेगा कार्य रुका हुआ है। ग्राम प्रधान ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर पैमाइश कराने की मांग की है।
ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह ने बताया गांव में मनरेगा कार्य कराने के लिए पिछले साल अक्टूबर माह में चकमार्ग की पैमाईश कराने के लिए तहसील दिवस में डीएम को पत्र सौंपा था। इस पर एसडीएम ने 25 दिसंबर तक चक मार्ग की पैमाईश कराने के निर्देश हल्का लेखपाल केसरी लाल को जारी किये। इस बात को तीन माह का समय बीत चुका है। ग्राम प्रधान का यह भी कहना है कि चकमार्ग की पैमाइश कराने के लिए कई बार लेखपाल से मांग की गई। लेकिन मनमानी करते हुए लेखपाल पैमाइश को नहीं पहुंच रहा है। प्रधान ने डीएम से चकमार्ग की पैमाइश कराने की मांग की है।