जनपद बदायूं

28 दिसम्बर से ब्लॉकों में शुरू होंगे, पशुआरोग्य मेले व शिविरः डीएम

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले पं० दीनदयाल उपाध्याय पशुआरोग्य मेला/शिविर के सफल आयोजन के सम्बंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को सफलतापूर्वक मेले का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि 28 दिसम्बर 2023 से 13 जनवरी 2024 तक प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक जनपद स्तर पर पं० दीनदयाल उपाध्याय पशुआरोग्य मेला/शिविर का आयोजन 15 विकास खण्डो मे कराए जाएंगे। प्रत्येक विकास खण्ड में 03-03 मेला/शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मेला/शिविर हेतु ग्रामों को चयनित करे तथा जिस ग्राम में मेले का आयोजन करना है, यथा सम्भव विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव में उक्त मेले का आयोजन तथा वहां के आसपास के ग्राम में भी आयोजन के स्थान एवं तिथि से ग्रामवासियों को अवगत कराते हुए पशुओं का पंजीकरण किया जाये तथा जन प्रतिनिधि/ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर मेले के सफल आयोजन हेतु प्रयास किये जाये।

Leave a Reply

error: Content is protected !!