बरेली। एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को बरेली के नन्दोसी विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात एक रिश्वतखोर जेई को तीस हजार रुपया की रिश्वत लेते वक्त रंगे हाथों पकड़ कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया है जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। पकड़ा गया जेई मूल रूप से जनपद बिजनौर का रहने वाला है।
बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव बल्लिया निवासी सुनील कुमार ने मंडल के भ्रष्टाचार निवारण संगठन को सूचना दी कि उसके पिता ने ट्यूबबैल के लिए आन लाइन आवेदन बिजली विभाग में किया था जिसके लिए विद्युत उपकेन्द्र नन्दोसी में तैनात अवर अभियंता आविर हुसैन बिजली कनैक्शन के लिए स्थलीय निरीक्षण और एस्टीमेट बनबाने के लिए 30 हजार रुपया रिश्वत की मांग कर रहा था। परेशान पीड़ित ने रिश्वतखोर जेई को सबक सिखाने के लिए एंटी करप्शन टीम से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराई इसके बाद टीम ने पीड़ित को 30 हजार की रकम के साथ जेई के पास भेजा और जैसे ही जेई आविर हुसैन ने रुपया लिया वैसे ही टीम ने उसे धर दबोचा। टीम भ्रष्ट जेई को विधिक कार्यवाही के लिए अपने साथ ले गई है।