उझानी(बदायूं)। पुलिस की लाहपरवाही के चलते नगर की नवीन मंडी समिति में धान लेकर आने वाले टैªक्टर-ट्रालियों से मंडी तिराहे पर बरेली-मथुरा हाइवे पर दो दिनों से कई-कई घंटों का जाम लग रहा है जिससे सफर करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम लगने की सूचना के बाद भी कोतवाली पुलिस के कर्मी काफी देर बाद मौके पर पहुंचते है फिर भी जाम खुलवाने और यातायात सुचारू कराने में घंटों लग जाते हैं।
धान की फसल तैयार होने के बाद से धान जिले की एक मात्र उझानी नवीन मंडी समिति स्थल पर बिक्री के लिए पूरे जिले से पहुंचने लगा है। स्थिति यह हो गई हैं कि सैकड़ों की तदात में टैªक्टर-ट्रालियां धान लेकर रात से मंडी परिसर में पहुंच जाती है और सुबह होते ही जब व्यापारी धान की खरीद करते है इसके बाद धान की तौल के लिए हाइवे के किनारे लगे धर्मकांटों तक पहुंचने के लिए टैªक्टर-ट्रालियों के चालकों में होड़ मच जाती है जिसका परिणाम हाइवे पर जाम के रूप में देखने को मिलता है। टैªक्टर-ट्रालियों के चलते हाइवे से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन चालकों को भी जाम से दो चार होना पड़ता है।
घंटों तक लगने वाले जाम से बसों विशेषकर रोडवेज बसों, कारों यहां तक कि दो पहिया वाहन सवार यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और जाम से बेहाल यात्री वाहनों में बैठे जाम से निकलने का इंतजार करते हुए पुलिस व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं। बताते हैं कि गुरूवार और शुक्रवार को हाइवे पर धान की टैªक्टर-ट्रालियों होने के कारण सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही। यात्रियों का कहना हैं कि मंडी तिराहें पर पुलिस की व्यवस्था न होने के कारण दोनों दिन लगभग तीन से चार घंटे का जाम बेकसूर यात्रियों को झेलना पड़ा। परेशान यात्रियों ने जिला प्रशासन और टैªफिक पुलिस से मंडी समिति के सामने हाइवे पर फसली सीजनों में यातायात सुचारू कराने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की मांग की है ताकि वह समय रहते अपनी यात्रा पूरी कर सके।