उझानीजनपद बदायूं

पुलिस प्रशासन की मनमानी के खिलाफ टैम्पों चालकों ने हाइवे जाम कर किया प्रदर्शन

उझानी(बदायूं)। पुलिस प्रशासन की मनमानी और बदायूं शहर के अंदर प्रवेश पर रोक और बार-बार चालान की धमकी से परेशान टैम्पों चालकों ने बदायूं बाइपास हाइवे पर सांकेतिक जाम लगा पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। टैम्पो चालकों ने मौके पर पहुंची पुलिस को डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें टैम्पों चालकों का उत्पीड़न रोकने और बदायूं शहर के अंदर तक टैम्पो ले जाने की अनुमति देने की मांग की है।

जिला पुलिस प्रशासन के निर्देश पर गत एक माह से रोडवेज बसों समेत अधिकांश टैम्पों चालकों को शहर के अंदर प्रवेश रोक दिया गया है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रह सके मगर कचहरी रोड समेत अन्य स्थानों पर जाम का झाम अभी भी देखा जा रहा है। पुलिस प्रशासन के इस तुगलकी आदेश के बाद से परेशान एकजुट हुए टैम्पों चालकों ने शुक्रवार को उझानी के बाइपास हाइवे पर अपनी मांगों को लेकर जाम लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और पुलिस की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी भी की। टैम्पों चालकों का कहना हैं कि उनके टैम्पों का संचालन केन्द्र बदायूं है और बदायूं उझानी की दूरी मात्र दस किलो मीटर है इसके बाद भी उनके टैम्पों को शहर के अंदर सवारियों को लाने-ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है।

टैम्पों चालकों का कहना हैं कि अधिकतर टैम्पों चालकों ने लोन पर टैम्पो लिए है ताकि अपने परिवार की गुजर बसर कर सके मगर टैम्पों के संचालन पर रोक से उनके समक्ष बड़ी आर्थिक समस्या खड़ी हो सकती है। टैम्पों चालकों का कहना हैं कि अग कोई टैम्पो चालक शहर के अंदर टैम्पों से सवारियां लेकर आता-जाता है तब उसे पुलिस कर्मी दो हजार से दस हजार तक का चालान काटने की धमकी भी देते हैंे। इस अवसर पर पहुंची पुलिस ने टैम्पों चालकों को समझाबुझा कर हाइवे से हटाया। इस दौरान टैम्पों चालकों ने डीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें अपनी परेशानी को बयां किया है और समस्या के निस्तारण की मांग की है। इस अवसर पर भूरे लाल ,समीर,मोहम्द उमर सैफी, मदन शर्मा, आफाक,शिव प्रकाश, नवीन मोर्य, मुकेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, गुड्डू, संजय,राहुल, संगम, रामसेवक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!