बदायूं। उझानी नगर के अयोध्या प्रसाद मेमोरियल पीजी कालेज में बुधवार को चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं के हस्तनिर्मित कला कृतियों को प्रदर्शित किया गया। अतिथियों ने छात्राओं की कलाकृतियों की जमकर सराहना की। इस अवसर पर छात्राओं ने नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से समा बांध दिया जिसमें मौजूद गणमान्य नागरिक और अतिथि झूमते नजर आ रहे थे।
कालेज के कला संकाय विभाग द्वारा आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ बरेली के साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय के चित्रकला विभाग की अध्यक्ष डा. गीता वर्मा ने कालेज के अध्यक्ष विष्णु भगवान अग्रवाल के साथ फीता काट कर कराया। इसके बाद श्रीमती वर्मा ने अतिथियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रओं द्वारा बनाई गई एक से बढ़ कर एक कला कृतियों की खुले मन से सराहना करते हुए कहा कि बरेली मंडल में प्रतिभाओं की कमी नही है जरूरत केवल उचित समय पर उचित मंच प्रदान करने की है ताकि वह अपनी प्रतिभा का उपयोग अपने जीवन को सफल बनाने के लिए कर सके।
इस अवसर पर कालेज के अध्यक्ष विष्णु भगवान अग्रवाल और निदेशक डा. एमएसए अग्रवाल ने कहा कि चित्रकला प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य नगर एवं ग्रामीण अंचलों से आने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखार कर मंच प्रदान करना है ताकि वह अपने जीवन में एक सफल आयाम प्राप्त कर सके। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य की छटा बिखेर कर मौजूद लोगों को अपने साथ झूमने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. प्रशांत वशिष्ठ और चीफ प्राक्टर डा. त्रिवेन्द्र सिंह ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर श्रीमती सविता अग्रवाल, सूर्य प्रकाश वैश्य, डा. सुष्मिता, कुमारी प्रतिभा, डा. शिल्पी पांडेय, प्रोफेसर शिशुपाल सिंह, श्रीमती आदर्शकांता, डा. शुचि गुप्ता, श्रेष्ठ गौर, दौलतराम, शालिनी शर्मा, सौरभ शुक्ला आदि का सहयोग रहा।