बदायूं। गत दिनों ममेरे भाई के साथ ननिहाल आए मुरादाबाद के युवक का शव बुधवार को जमीन में दबा मिला। युवक का शव मिलने से परिवार में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव को जमीन से निकलवा कर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। युवक की हत्या किस वजह से की गई है इसका अभी खुलासा नही हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है।
बुधवार की सुबह मुरादाबाद के थाना कुंदरकी के गांव नानपुर निवासी ग्रामीण बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा पहुंचे और पुलिस को बताया कि उसका पुत्र आकाश लापता है और उन्हें सूचना मिली है कि उसकी लाश थाना क्षेत्र के गांव बसौमी की जमीन में दबी हुई है। इस सूचना पर हरकत में आई पुलिस गांव पहुंची और गांव में ही एक स्थान पर खुदाई कराई जिसमें लापता आकाश का शव दबा हुआ मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में ले लिया और उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बसौमी में आकाश की ननिहाल है और गत शनिवार को उसका ममेरा भाई पान सिंह उसे घर से बुला कर लाया था इसके बाद आकाश वापस अपने घर न लौट सका।
परिजनों ने बताया कि आकाश जब वापस न लौटा तब उसके मोबाइल पर सम्पर्क किया गया लेकिन वह स्विच आफ आ रहा था। परिजन जब आकाश की तलाश में गांव बसौमी पहुंचे और ममेरे भाई पान सिंह से पूछा तब पान सिंह ने कहा कि आकाश यहां से वापस लौट गया जिस पर परिवार के लोग अन्य स्थानों एवं रिश्तेदारियों में आकाश की तलाश करने लगे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पान सिंह की पत्नी ने अपने पति से चुपके आकाश के परिवार वालो को फोन करके उसकी हत्या की जानकारी दी और बताया कि आकाश की लाश उसके गांव में ही जमीन में दबा दी गई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आकाश की हत्या क्यो और किस कारण से की गई है इसका अभी खुलासा नही हो सका है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के पास तहरीर नही पहुंच सकी थी।