उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

छः वर्ष बाद मिला विद्युत भंडार केन्द्र से निजी नलकूप का सामान

Up Namaste

बदायूं। तहसील सहसवान में गत 05 अक्टूबर को आयोजित तहसील समाधान दिवस में तहसील सहसवान के ग्राम सिठौलिया खाम निवासी सूरज पाल पुत्र खेमपाल ने शिकायत की थी कि उन्होंने 06 वर्ष पहले विद्युत विभाग में निजी नलकूप कनेक्शन के लिए धनराशि जमा की थी परन्तु उन्हें अभी तक किन्हीं कारणों से निजी नलकूप का विद्युत सामान नहीं मिल सका है जिस पर जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने प्रकरण की त्वरित रूप से जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट में अवगत कराया गया कि तहसील सहसवान के ग्राम सिठौलिया खाम निवासी सूरज पाल पुत्र खेमपाल ने सामान्य योजनान्तर्गत 19 सितम्बर, 2018 को अपने निजी नलकूप का विद्युत कनेक्शन लेने के लिए रूपए 47560 जमा किये गए थे। जांचोपरांत शिकायतकर्ता की शिकायत को सही पाते हुए डीएम ने सूरज पाल को 06 वर्ष बाद विद्युत भंडार केन्द्र से 25 के०वी०ए० ट्रांसफार्मर, 07 पोल, जीआई वायर, 896 मीटर वीजल कन्डक्टर दिलाकर विद्युत सामान से भरी ट्राली शिकायतकर्ता को सौंपते हुए डीएम ने अपने सम्मुख रवाना कराया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरूण कुमार, सहायक अभियन्ता विद्युत भंडार केन्द्र नागेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। डीएम के इस सराहनीय कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। इससे कृषकों में संदेश गया है कि जिलाधिकारी कृषि, कृषकों की समस्याओं को विशेष गम्भीरता से लेते हुए उनका त्वरित निस्तारण कराने का विशेष प्रयास करती हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!