जनपद बदायूंसहसवान

सहसवान क्षेत्र में आग लगने से तबाह हुआ एक परिवार खुले आसमान के नीचे आया

Up Namaste

बदायूं। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजावली में मंगलवार की शाम लगी आग से एक परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया आग से पचास हजार की नगदी समेत घरेलू सामान कपड़े अनाज सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। आगजनी से तबाह परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया हैl

सहसवान क्षेत्र के गांव सुजावली निवासी हरपाल पुत्र पिन्नी के घर में मंगलवार की देर शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया अचानक हुई आगजनी से परिजनों ने किसी तरह घर से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई लेकिन वह अपना कोई भी सामान घर से बाहर ना निकल सके। हरपाल के घर से जब ऊंची ऊंची लपटे निकली तब ग्रामीण को आगजनी का पता चला और वह हरपाल के घर की ओर दौड़ पड़े और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया मगर आग इतनी भयावह थी कि आग संभाले से नहीं संभल पा रही थी।

जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक हरपाल के घर में रखे ₹50000 नगदी समेत घरेलू सामान अनाज कपड़े जेवर बिस्तर आदि सब कुछ जलकर नष्ट हो गया और पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। आगजनी से पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। आगजनी की सूचना ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को देखकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!