जनपद बदायूं

मूक बधिर की समस्याओं से राज्यमंत्री को अवगत कराया

बदायूं। बधिर कल्याण सशक्तिकरण संस्थान के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय मूक.बधिर सप्ताह दिवस के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय मूक बधिर दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अथिति राज्यमंत्री नगर महेश चंद्र गुप्ता एवं विशिष्ट अथिति बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूं गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा द्वारा किया गया ।

सर्वप्रथम मूक.बधिर कल्याण सशक्तिकरण संस्थान बदायूं के महासचिव अमित शर्मा द्वारा राज्यमंत्री महेश गुप्ता एवं बदायूं गौरव क्लब के मुख्य सचिव अमन मयंक शर्मा को फूल माला पहनाकर तथा सम्मान पत्र भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। मूक बधिर कल्याण के लिए कार्य करने वाले विभिन्न स्थानों से पधारे उत्तर प्रदेश बधिर फेडरेशन लखनऊ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह एबरेली से पधारे फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट अनिल एवं हरेंद्र एलखनऊ से पधारे फैजल अब्बास, कानपुर से पधारे राजेश, बरेली से पधारे हरेंद्र, दिल्ली से पधारे सोनू कुमार इंटरप्रेटर ;दुभाषियाद्ध को राज्यमंत्री महेश गुप्ता एवं बदायूं गौरव क्लब के मुख्य सचिव अमन मयंक शर्मा तथा मूक बधिर कल्याण सशक्तिकरण संस्थान के महासचिव अमित शर्मा ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बधिर कल्याण सशक्तिकरण संस्था तथा फेडरेशन के विभिन्न पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री नगर विकास महेश चंद्र गुप्ता को मूक बधिरों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। प्रमुख समस्या में मूक बधिर व्यक्तियों का ड्राइविंग लाइसेंस ना बनाया जाना, जनपद बदायूं में मूक बधिर छात्रों की शिक्षा हेतु कोई विद्यालय ना होना, विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा मूक बधिरों की भाषा ना समझने के कारण उनकी समस्याओं का निदान ना कराया जाना आदि से अवगत कराया गया जिस पर राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने आश्वासन दिया गया कि वह शासन स्तर से इसका निदान कराने का हर संभव प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!