उझानीजनपद बदायूं

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व राम की भक्ति में आकंठ डूबा एपीएस स्कूल

उझानी(बदायूं)। सोमवार को सबके प्रिय और मन में बसने वाले भगवान श्री राम का पांच दशक बाद जब भव्य मंदिर में विराजमान होने की शुभ घड़ी आई तब इस पल के साक्षी बनने के लिए एपीएस इंटरनेशलन स्कूल के विद्यार्थी पीछे नही रहे। विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में राम की लीलाओं का सजीव मंचन किया वही कला विद्यार्थियों ने राम मंदिर की सुन्दर तस्वीर बना कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

स्कूल परिसर में राम मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्रबंध कमेटी के सदस्यों के साथ उल्लास और उत्साह से मनाया। विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, चेयरमैन पूर्व मंत्री विमलकृष्ण अग्रवाल, निदेशक नीलांशु अग्रवाल व निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल ने दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। इस अवसर स्कूली बच्चों ने राम के चरित्र से जुड़ी लीलाओं का सजीव मंचन कर सभी का मन मोह लिया। राम चरित्र से जुड़े पात्रों का शिक्षकों एंव प्रबंध कमेटी ने पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर कला विद्यार्थियों ने राम मंदिर का प्रतीकात्मक सुन्दर मंदिर बना कर मौजूद लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर संगीत मय राम के भजन सुनाएं जाने से सभी राम की भक्ति में आकंठ तक डूबे नजर आ रहे थे।

इससे पूर्व विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में साफ सफाई का भी कार्य किया और स्कूल परिसर को स्वच्छ रखने का सभी से आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में भगवान श्री राम की आरती उतारी गई और प्रसाद का वितरण हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!