बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव भमुईया में बीती रात आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में धावा बोल कर परिजनों को गन प्वाइंट पर लेने के बाद नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। परिजनों द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने गृहस्वामी के बच्चें को जान से मारने की धमकी दी और लूटे गए माल के साथ भाग निकले। परिजनों द्वारा लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने औपचारिकता पूरी की और लौट गई।
ग्राम भमुईया निवासी ताहव्वर के मुताबिक शुक्रवार रात वह अपने घर के आंगन में सो रहा था। उसका छोटा बेटा बाबू कुछ दूरी पर था। बड़े बेटे मझले की पत्नी समद अपने चार साल के बेटे के साथ अंदर कमरे में सो रही थी। रात करीब डेढ़ बजे दो बदमाश घर की छत पर चढ़कर जीने से नीचे उतर आए। उन्होंने अंदर से दरवाजा खोलकर चार और बदमाशों को घर में बुला लिया। इसके बाद सभी बदमाशों ने परिवार वालों को तमंचों के बल पर बंधक बना लिया। इससे परिवार के सभी लोग डर गए। बदमाशों ने उन्हें एक कोने में बैठा दिया। समद के बच्चे को गोली मारने की धमकी दी। उसके बाद उन्होंने लूटपाट शुरू कर दी। ताहव्वर ने बताया कि बदमाश करीब आधा घंटा तक लूटपाट करते रहे। वे उसके घर से 18 हजार रुपये समेत लगभग सवा लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवर लूटकर दरवाजे से निकलकर भाग गए। इसके बाद उन्होंने घर के सामने खड़े होकर शोर मचाया। इससे मोहल्ले के तमाम लोग मौके पर आ गए। उन्होंने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की औपचारिकता पूरी कर वापस लौट गई। ताहव्वर ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। खबर लिखे जाने तक अभियोग पंजीकृत नहीं हुआ था। लूट की इस वारदात से ग्रामीण क्षेत्र में बदमाशों की दहशत व्याप्त हो गई है।