जनपद बदायूं

फसल बीमा की राशि के भुगतान के बाद भी किसान को नही मिला फसल बीमा

Up Namaste

बिसौली(बदायूं) । बैंक ऑफ बड़ौदा से फसल बीमा कराने के बाद बारिश से फसल बर्बाद होने पर किसान को नहीं मिला लाभ पीड़ित ने एसडीएम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है

तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पेपल निवासी अवधेश कुमार के अनुसार इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी से बैंक ऑफ बड़ौदा बिसौली के द्वारा फसल बीमा कराया था जिसकी केसीसी बैंक अकाउंट से दिसम्बर को फसल बीमा की 3054 रुपए की धनराशि काटी गई थी। बीते हफ्ता बारिश अधिक हो जाने पर फसल को नुकसान होने के बाद जब किसान फसल बीमा का लाभ लेने हेतु पहुंचा तो किसान को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं दिया गया जबकि किसान के खाते से फसल बीमा की धनराशि काटी जा चुकी थी।

किसान ने उपनिदेशक कृषि सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई इसके बाद पीड़ित मुकेश भदोरिया तहसील अध्यक्ष बिसौली भारतीय किसान यूनियन ने किसानो के साथ पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से फसल बीमा योजना के तहत लाभार्थी किसान लाभ दिलाने हेतु एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है और दोषी के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!