उझानी

उझानी निवासी सांसद बीएल वर्मा के केन्द्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ लेते ही झूम उठे कार्यकर्ता, नगर में जश्न का माहौल

उझानी (बदायूं)। उझानी निवासी राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा ने आज मोदी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में जगह पाकर नगर समेत पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया। श्री वर्मा ने आज शाम केन्द्रीय राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
श्री वर्मा के आज शपथ लेते ही पूरा उझानी नगर जश्न के माहौल में डूब गया। श्री वर्मा जमीन से जुड़े नेता रहे हैं और उन्होंनेे भाजपा में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए केेन्द्रीय राज्यमंत्री का यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले वह भाजपा में ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष बने और फिर उसके बाद दर्जा राज्यमंत्री से नवाजे गए। राज्यसभा सांसद बनने पर उन्होंने दर्जा राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जबकि वह भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर बने रहे। यहां बता दें कि उझानी प्रदेश की राजनीति में सबसे आगे रहा है।स्व. श्रीकृष्ण गोयल प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे है, उनके बाद श्रीमती प्रमिला भदवार उपमंत्री रही और फिर नगर के उधोगपति विमल कृष्ण अग्रवाल सपा सरकार में वित्तराज्यमंत्री बने। बीएल वर्मा उझानी से सांसद और मंत्री बनने वाले पहले राजनैतिक व्यक्ति है जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!