बिसौली,(बदायूं)। बहुजन अंबेडकर पार्टी आफ इंडिया की बैठक में महिलाओं के साथ अत्याचार के साथ साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि ने कहा कि देश व प्रदेश में महिला शक्ति के साथ अत्याचारों पर सभी दल चुप्पी साधे बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आधी आबादी के उत्पीड़न का जमकर विरोध करेगी। श्री वाल्मीकि ने कहा कि बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलकर ही देश व समाज का भला हो सकता है। बैठक में उन्होंने जल्द ही पार्टी का विस्तार करने की घोषण भी की। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत कुमार, राष्ट्रीय महासचिव रायसिंह सागर, गजराम सिंह, राजा, सोनम, रीना, पिंकी सागर, शीतल, अरविंद, सुधीर, सूरज, गुलाब सिंह, पूजा, विष्णु, करतार सिंह, विपिन आदि मौजूद रहे।