बिल्सी

भट्ठें पर बंधक बिल्सी के श्रमिकों को आजमगढ़ पुलिस ने कराया मुक्त

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)।  आजमगढ़ जिले के थाना निजामाबाद में एक ईट भट्टे पर बंधक बनाकर मजदूरी कर रहे कोतवाली क्षेत्र के गांव नाई पिंडरी के रहने वाले नौ और तीन मुजरिया थाना के मुडसान गांव के श्रमिकों को वहां की पुलिस ने मुक्त कराया है। आजमगढ़ पुलिस ने मुक्त कराएं गए श्रमिकों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया है। घर पहुंचने से सभी श्रमिक काफी खुश है।

प्रभारी कोतवाल रामेंद्र सिंह ने बताया कि आज रविवार को आजमगढ़ जिले की पुलिस वहां के थाना निजामाबाद के एक ईट भट्टे पर बंधक बनाकर काम करने वाले मजदूर करनसिंह, आकाश, विनोद, गुड्डो देवी, महेश, दर्शन सिंह, प्रीति, जुदामा, विकास आदि को लेकर यहां पंहुची। जिन्होने अपने को क्षेत्र के गांव नाई पिंडरी निवासी बताया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने गांव के प्रधान मुकेश कुमार को बुलाकर उनकी तस्दीक करने के बाद उनको सुपुर्द कर दिया। भट्ठे से मुक्त होने के बाद अपने घर पहुंचने पर श्रमिक काफी खुश नजर आ रहे थे और श्रमिकों ने आजमगढ़ पुलिस को धन्यवाद देने के साथ उसकी सराहना की।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!