जनपद बदायूं

श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें संगठनों के पदाधिकारी

बदायूं। उप्र श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्षध्राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला की अध्यक्षता मे जिलाधिकारी दीपा रंजन, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला क्रीड़ा अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, अजीत कुमार कनौजिया एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सतेन्द्र कुमार मिश्र, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, प्रथम एवं सहायक निदेशक कारखाना, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य करएवं उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि वीरेन्द्र धींगड़ा, ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष असरार अहमद एवं दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के महाप्रबंधक एवं भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ पदाधिकारीगण के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में सहायक श्रमायुक्त अजीत कुमार कनौजिया के द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं श्रम कल्याण परिषद का परिचय एवं श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में राज्य मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की व श्रमिकों के सामने आ रही कठिनाइयों के निराकरण का आश्वसन दिया। राज्य मंत्री ने योजनाओं को श्रमिकों व जन जन तक पहुचानें के लिए उधोग व्यापार प्रतिनिधि गणों तथा ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों से जागरूकता बढाने में सहयोग किए जाने का आवहान किया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि वीरेन्द्र धींगड़ा ने योजनाओं के आवेदन आन लाइन तथा आफ लाइन जमा कराने की सुविधा श्रम विभाग के कार्यालय से किए जाने का अनुरोध किया। इस पर परिषद के अध्यक्ष ने आयोजित बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया। ट्रेड यूनियन अध्यक्ष असरार अहमद ने मांग की कि श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु जगह जगह बैनर पोस्टर लगाए जाने का सुझाव दिया गया जिससे अधिक श्रमिकों तक इनकी जानकारी पहुंचे व वे इनका लाभ उठा सकें। इसके जबाब में राज्य मंत्री ने कारखाना मालिकों से कारखाने के गेट पर योजनाओं की जानकारी वाले बैनर लगाने का अनुरोध किया तथा श्रम विभाग को प्रचार प्रसार करने तथा अधिक से अधिक श्रमिकों को इसका लाभ दिलाए जाने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!