जनपद बदायूं

डीएम – एसएसपी ने किया कारागार का निरीक्षण

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह के निर्देश पर अधिकारियों व पुलिस की टीम ने सोमवार को जिला कारागार का निरीक्षण कर बारी.बारी सभी बैरकों को चेक किया। डीएम, एसएसपी ने पहुंचकर बंदियों से उनकी समस्या के बारे में पूछा व बंदियों को कोविड 19 व डेंगू से बचाव के संबंध में जागरूक किया। पुरुष व महिला बैरक, अस्पताल, भोजनालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जेलर को जेल में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने और कोविड.19 के प्रोटोकाल का पालन कराने का निर्देश दिए।

उन्होंने जेल में निरुद्ध बंदियों की स्थिति, भोजन एवं साफ.सफाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा साथ ही बंदियों से उनके अधिकारों के प्रति जानकारी एवं कोविड.19 महामारी के संबंध में भारत सरकार एवं शासन की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए आपस में दो गज की दूरी, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग आवश्यक रूप से किए जाने एवं समय समय पर साबुन से हाथ धोने के बारे में बताया। महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के भोजन एवं उनकी शिक्षा सम्बन्धी व्यवस्था के संबंध में भी निर्देशित किया गया। जेल में निरुद्ध बंदियों को स्वाबलम्बी बनाने, कोविड.19 गाइडलाइन का पालन कराते हुए प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्था कराने के संबंध में निर्देशित किया गया। डीएम ने उपायुक्त उद्योग जैस्मिन को निर्देशित किया कि अगामी 06 दिसम्बर से जिला कारागार में महिला बंदियों को ज़री एवं दर्जी व पुरुष बंदियों को दर्जी कार्य का प्रशिक्षण 06 दिसम्बर 2021 से प्रारम्भ किया जाए जिससे बंदी कारागार में रहकर आत्मनिर्भर बन सकें और जब भी यहां से रिहा हों तो कुछ न कुछ हुनर सीखकर जाएं और एक बेहतर जीवन यापन करें। हालांकि निरीक्षण में कोई प्रतिबंधित वस्तु जेल के अंदर नहीं मिली है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!