सहसवान,(बदायूं)। क्षेत्र के ग्राम प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर को जाने वाले चकमार्ग पर गांव के लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को बाबा के बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
गांव शिकारपुर के चक मार्ग पर पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा से मिट्टी कार्य भी कराया जा चुका है। चकमार्ग के दक्षिण दिशा में अंकित गाटा संख्या 554 के कृषक चंद्रकेश, उदल पुत्र गेदन लाल व ओमकार पुत्र सुंदर निवासी शिकारपुर के द्वारा चक मार्ग मैं पक्की नींव भरकर व छप्पर आदि डालकर चक मार्ग अवरुद्ध कर दिया था। बताते है कि चक मार्ग पर अवैध कब्जें के खिलाफ ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी समेत तहसील अधिकारियों से शिकायतें की जिस पर अमल करते हुए तहसील प्रशासन ने उपजिलाधिकारी के निर्देश पर मौके पर पहुंच कर बाबा के बुल्डोजर से चक मार्ग अवैध अतिक्रमण हटवा दिया। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जादारों मंे हड़कम्प मचा हुआ है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, हल्का लेखपाल रंजीत सिंह, कौशल यादव, धर्मपाल सिंह, अच्छेलाल लेखपाल, राजस्व टीम एवं पुलिस बल मौजूद रहा।