बदायूं। शहर के गौरी शंकर मंदिर के समीप एक नाई ने दो किशोर भाईयों की गला रेत कर बाबा कालौनी निवासी दो सगे भाईयों मौत के घाट उतार दिया। हत्या की जानकारी होने पर परिजनों और नागरिकों ने जमकर हंगामा काटा। सगे भाईयों की हत्या की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। हत्या के बाद तनाव की स्थिति बन गई है। हत्यारोपी फरार बताया जा रहा है।
बताते हैं कि मंगलवार की देर शाम बदायूं शहर की बाबा कालोनी निवासी एक व्यक्ति के घर में नाई का काम करने वाले एक युवक ने घुस कर पहले तो परिजनों से मारपीट की और फिर दूसरी मंजिल पर जाकर आयूष और पीयूष नामक सगे किशोर भाईयों का उस्तरें से गला रेत कर हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया। सगे भाईयों की हत्या की खबर जैसे ही कालोनी में फैली तभी लोगों में आक्रोश फैल गया और लोगों ने मंडी समिति के समीप जाकर जमकर हंगामा काटा। दोहरे हत्याकांड की जानकारी होने पर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन में जुट गए। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। सगे भाईयों की हत्या से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया जिस पर पुलिस नियंत्रित करने में जुट गई है। सगे भाईयों की हत्या क्यों की गई है अभी इसका खुलासा नही हो सका है। इधर पुलिस हत्यारोपी युवक की तलाश मंे भी जुटी नजर आ रही है।