बदायूं। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला शिवपुरम में किराए के मकान में रहने वाले एक शख्स ने बीती आधी रात के बाद अपनी पत्नी का गला रेत कर कत्ल कर दिया और पूरी रात अपने पांच साल के बेटे के साथ लाश के पास बैठा रहा। सुबह होने पर हत्यारा पति बेटे और लाश को छोड़ कर फरार हो गया। बेटे की चीख पुकार पर मकान स्वामी को हत्या की जानकारी हुई तब उसने पुलिस को सूचना दी। महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतका के बेटे तथा मकान मालिक से जानकारी जुटाई। पुलिस ने हत्यारोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
मौहल्ला शिवमपुरम की गली नम्बर चार के रहने वाले शिशुपाल के मकान में मूलरूप से मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मझरा का रहने वाला अमित नामक शख्स अपनी पत्नी 24 वर्षीय श्वेता उर्फ शिखा और अपने पांच साल के बेटे के साथ किराए पर रहता था। बताते हैं कि बीती आधी रात के बाद दंपति में जमकर विवाद हुआ और विवाद के दौरान दंपति का बेटा भी जाग गया। बताते हैं कि अमित ने अपने पांच साल के बेटे अविरल के सामने चाकू से अपनी पत्नी श्वेता का बेरहमी से कत्ल कर दिया। हत्या करने के बाद हत्यारोपी अमित अपने बेटे के साथ पत्नी की लाश के समीप पूरी रात बैठा रहा और सुबह होते ही मौका देख कर भाग निकला।
बताते हैं कि अमित के भाग जाने के बाद बेटे अविरल ने चीख पुकार की तब मकान मालिक ने उसके कमरे का दरवाजा खोला तो श्वेता की लाश देख कर उनकी भी चीख निकल गई। मकान मालिक ने इस मामले में सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पड़ताल शुरू कर दी। महिला की हत्या की सूचना पर एसएसपी डा. ब्रजेश कुमार सिंह अधीनस्थ अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हत्या की जानकारी मृतका के बेटे से ली। एसएसपी ने मकान मालिक से भी पूछताछ की।
पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया और साक्ष्य एकत्र कराएं वही कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। एसएसपी ने हत्यारोपी पति अमित की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया है। अमित की श्वेता उर्फ शिखा के साथ सात साल पहले शादी हुई थी।