उझानीजनपद बदायूं

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिले एपीएस स्कूल के बच्चें, पाएं उपहार

उझानी(बदायूं)। बाल दिवस पर एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रपति भवन में देश की प्रथम नागरिक श्रीमती द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस अवसर पर देश भर से आए बच्चों को राष्ट्रपति मुर्मू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चें देश का भविष्य है और बच्चों के कारण ही हर दिन बाल दिवस है।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने एपीएस के स्कूली बच्चों से उनकी शिक्षा के संदर्भ में जानकारी ली और फिर उनसे भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा और कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने भविष्य के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए ताकि वह अपने वाले समय में देश के बेहतर नागरिक बन कर देश व समाज का मार्ग दर्शन कर सके। राष्ट्रपति से मुलाकात करने वालो में कक्षा 8 के विद्यार्थी केशव गोयल, अथर्व मिश्रा, अक्षत जैन, राधिका माहेश्वरी और वान्या मेंहदीरत्ता शामिल रहे। राष्ट्रपति ने बच्चों को राष्ट्रपति भवन के इतिहास की किताबें और अन्य उपहार प्रदान किए जिससे बच्चें खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे थे। बच्चों के साथ मीनाक्षी शर्मा और रजत कुमार भी साथ रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!