जनपद बदायूं

बदायूं रोटरी क्लब ने कोरोना वाॅरियर्स का किया सम्मान

बदायूं । रोटरी क्लब ऑफ बदायूं सेंट्रल ने मुख्य चिकत्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित एक समारोह के माध्यम से कोरोना के वीरों को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रदीप वार्ष्णेय और रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश माहेश्वरी ने क्लब की ओर से कोरोना काल में जनता की सेवा करने वाले क25 डॉक्टर एवं 25 स्वास्थ्य कर्मियों को गले में पटका डालकर, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य चिकत्सा अधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय, डा. अनिल कुमार शर्मा एवं डा. कौशल गुप्ता द्वारा कोरोना काल के अविस्मरणीय अनुभवों को साझा किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश माहेश्वरी ने कहा इस महामारी में जब सभी रिश्ते नाते बेगाने हो गए थे ऐसे में एक ही रिश्ता बचा था वोह रिश्ता था डॉक्टर्स और मरीज का उन्होंने कहा स्वास्थ विभाग ने इस संकट की घड़ी में देश और समाज की जो सेवा की उसके लिए पूरा स्वास्थ विभाग बधाई का पात्र है और उन्हें कोटि कोटि नमन है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के असि. गवर्नर डा. संजीव गुप्ता, सचिव मुनेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र चाणक्य, डा. अरविंद सक्सेना, अनिल गुप्ता, कुलदीप रस्तोगी, संजय रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता, पंकज गुप्ता, संजीव सक्सेना, किशन वैश्य, अजीत वैश्य रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव मुनेन्द्र कुमार सिंह एड. ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!