उझानी

बितरोई रेलवे स्टेशन के समीप रेलगाड़ी की चपेट में आए बुजुर्ग की जिला अस्पताल में मौत

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। गुरूवार की सुबह बरेली से कासगंज जा रही रेलगाड़ी की चपेट में आकर घायल हुए अज्ञात बुजुर्ग की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस ने अस्पताल कर्मियों की सूचना पर शवा मोरचरी में रखवा कर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

आज सुबह लगभग 10 बजे उझानी-कासगंज रेल मार्ग पर बितरोई रेलवे स्टेशन के समीप बरेली से कासगंज जा रही रेलगाड़ी की चपेट में आकर अज्ञात बुजुर्ग के दोनों पैर कट गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि हादसे पर रेल चालक ने बितरोई स्टेशन पर सूचना दी जिस पर पहुंचे रेल कर्मियों ने नागरिकों के सहयोग से एम्बुलेंस के जरिए घायल को उझानी अस्पताल भेजा जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया। बताते है कि दोपहर में बुजुर्ग की अचानक हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अज्ञात की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोरचरी में रखवा कर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है। अज्ञात बुजुर्ग रेल की चपेट मंे कैसे आया और वह कहां जा रहा था इसकी अभी कोई जानकारी नही मिल सकी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान का कहना है कि उन्हें घटना संदर्भ में जानकारी मिली लेकिन वह इस मामले को दिखवा रहे हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!