उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

बदायूं में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता – पुत्र को रौंदा, पुत्र की मौत

Up Namaste

बदायूं। जिले के थाना जरीफनगर क्षेत्र में बाइक सवार पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है वहीं शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा हैं।

जिले के थाना उसहैत क्षेत्र के गांव खेड़ा जलालपुर निवासी रामदास और उसका पुत्र सोनू दिल्ली में रहकर काम धंधा करते हैं। दोनों पिता पुत्र दीपावली पर अपने घर पर आए हुए थे। बताते हैं कि दीपावली का पर्व मनाने के बाद शनिवार को बाप बाइक से वापस दिल्ली जा रहे थे इसी दौरान थाना करीब नगर क्षेत्र के गांव उस्मानपुर के समीप अज्ञात वाहन ने दोनों को मय बाइक के अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे बाइक चल रहे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा उसका पिता रामदास गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना प्रमुख की पुलिस ने घायल अवस्था में पड़े रामदास को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है जबकि सोनू के शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार को पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है इस हादसे की सूचना पर परिजन चीत्कार करो उठें। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!