उझानी,(बदायूं)। बाइक से बेटा-बेटी के साथ अपने मायके जा रही एक महिला हाइवे के गांव छतुईया के समीप स्पीड ब्रेकर पर बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि उसके बेटा-बेटी बाल बाल बच गए। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां से डाक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
बदायूं शहर के मौहल्ला कटरा ब्राहमपुर निवासी 45 वर्षीय शकीला पत्नी अयूब हुसैन बेटे कासिम और बेटी रीना के साथ बाइक से अपने मायके कासगंज जा रही थी। बाइक कासिम चला रहा था। बताते है कि बाइक हाइवे के गांव छतुइया पहुंची और हाइवे पर बने स्पीड ब्रेकर के ऊपर से गुजर रही थी तभी पीछे बैठी शकीला का अचानक बाइक से सिर के बल सड़क पर जा गिरी और लहूलुहान हो गई। बताते है कि अचानक हुए इस हादसे से उसके बेटा-बेटी घबरा गए और दोनों ने शोर मचा कर ग्रामीणों को बुला लिया तब ग्रामीणा ने उसे सड़क से उठा कर बैठाया लेकिन उसकी हालत नाजुक होने पर वह बैठ तक नही पा रही थी। बताते है कि घायल महिला को सरकारी एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।