बमनौसी,(बदायूं)। होली का महापर्व मनाने के लिए कार से अपने घर लौट रहे गांव निवासी एक युवक की बरेली दिल्ली हाइवे पर आज तड़के कार के रोडवेज बस से टकरा जाने के परिणामस्वरूप मौके पर ही मौत हो गई। गजरौला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए भेज दिया और परिजनों को हादसे की सूचना दी। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह गजरौला रवाना हो गए हैं।
गांव बमनौसी निवासी विजय कुमार मिश्रा का 28 वर्षीय पुत्र अनुराग मिश्रा दिल्ली में रह कर मजदूरी करता है। बताते है कि होली के महापर्व को मनाने के लिए वह कार द्वारा अपने घर आ रहा था। बताते है कि गुरूवार की सुबह लगभग पांच बजे गजरौला के समीप कार और रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई जिसके परिणाम स्वरूप कार सवार अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि हाइवे पर हुए हादसे की सूचना पर गजरौला पुलिस पहुंची और उसने युवक के शव की मौके पर मिले कागजों के आधार पर शिनाख्त कर परिजनों की सूचना दी। युवक की मौत की सूचना पर परिवार में होली की खुशियां काफूर हो गई और पूरा घर विलाप कर उठा। परिजनों के विलाप करते देख ग्रामीण एकत्र हो गए और जब उन्हें हादसे के बारे में जानकारी हुई तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे में मौत का शिकार बने युवक का शव लेने के लिए परिजन गजरौला रवाना हो गए हैं। इधर युवक की मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। समाजसेवी और किसान नेता सत्यवीर सिंह ने बताया कि युवक काफी मिलनसार था जिससे गांव के लोग उसकी मौत पर काफी दुखी हैं।