बिसौली। मदरसा फैजाने रजाए मुस्तफा कमेटी की ओर से अजमते कुरआन कान्फे्रंस व जश्ने दस्तार बंदी समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों ने मदरसे के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए बरेली से तशरीफ लाए मुख्य अतिथि मौलाना मुहम्मद फुरकान मंजरी ने अपनी तकरीर में तालीम पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस्लाम में तालीम को अहम माना गया है। मदरसा फैजाने रजाए मुस्तफा के प्रिंसिपल मुहम्मद इफ्तेखार अशरफी ने कहा कि तालीम के बिना हर इंसान अधूरा है। उन्होंने छात्रों को तालीम के साथ साथ इस्लाम की शिक्षा की भी अहमियत समझाई। इसके अलावा हाफिज कमरूज्जमा अशरफी, हाफिज शरीफ जामी, मौलाना रफीक अहमद, मौलाना अहमद हुसैन, हाफिज फुरकान, हाफिज आलम, हाफिज जियाउल हसन, मौलाना अब्दुल कादिर, हाफिज मजहर आदि ने भी तकरीर कीं। इस मौके पर कमेटी के मास्टर अफसर, इरशाद खां, मुल्लाजी शफी मुहम्मद, शब्बीर हुसैन, आरिफ मंसूरी, इस्हाक सैफी, अमीर अहमद, मुबीन अहमद, हाजी जहीर अहमद, साजिद हुसैन आदि मौजूद रहे।