जनपद बदायूं

निर्माण कार्य अपूर्ण होने पर बीडीओ, एडीओ पंचायत व ग्राम सचिव के वेतन पर लगी रोक

Up Namaste

बदायूं। सरकार की ओर से परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए उनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1100 रुपए भेजे गए हैं जिन में से 600 रुपए में दो यूनिफार्म, 125 रुपए में जूता.मोजा, 200 रुपए से स्वेटर तथा 175 रुपए से स्कूल बैग जाने हैं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी बच्चे पूरी स्कूल ड्रेस में स्वेटर व बैग के साथ विद्यालयों में आएं। डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो बच्चे पूरी स्कूल ड्रेस में ना आएं उनके अभिभावकों को विद्यालयों में बुलाकर अवगत करा दें कि उनके खाते में सरकार द्वारा भेजे गए 1100 रुपए से बच्चों के लिए दो यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, स्वेटर तथा स्कूल बैग खरीदें अन्यथा धनराशि की रिकवरी की जाएगी।

बुधवार को कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में पेयजल बालक बालिकाओं के लिए अलग.अलग शौचालय मूत्रालय बाउंड्री वॉल रनिंग वाटर रैंप टाइलीकरण आदि पैरामीटर्स पर किए गए कार्यों की जिला अधिकारी दीपा रंजन ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने पाया कि विकासखंड अंबियापुर के 13 विद्यालयों में इन पैरामीटर्स पर कार्य अपूर्ण है। डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत तथा ग्राम सचिव की कड़ी फटकार लगाते हुए वेतन रोकने के साथ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद के ऐसे समस्त विद्यालयों जहां शौचालयों में टाइलीकरण व पानी की व्यवस्था नहीं है वहां के बीडीओ व एडीओ पंचायत के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाए। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता को कतई क्षम्य नहीं किया जाएगा। जल्द से जल्द शेष बचे निर्माण कार्यों को पूर्ण कराएं अन्यथा कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!