जनपद बदायूं

बांके बिहारी महाविद्यालय समेत अन्य विद्यालयों ने संयुक्त रूप से दिए चार-चार सौ तिरंगा झंडा

बदायूं। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग करते हुए बाँकेबिहारी कन्या महाविद्यालय उझानी ने 400 तिरंगा राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में जमा किया। बदायूं के तीन अन्य महाविद्यालयों ने भी चार-चार सौ तिरंगा झंडे प्रदान किए।

बाँकेबिहारी महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ नवीन कुमार, डॉ सरनाम सिंह एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवनीश कुमार ने तिरंगा जमा करने के बाद हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बाँकेबिहारी महाविद्यालय ने राष्ट्र की अस्मिता व पहचान को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हर घर तिरंगा अभियान में एनएसएस स्वयंसेवियों के सहयोग से स्वतंत्रता सप्ताह को भव्य रूप प्रदान करेगा। अभियान के जनपद प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सभी महाविद्यालयों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग देना स्वतंत्रता आंदोलन के सभी ज्ञात अज्ञात अमर सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ जायसवाल ने कहा कि अब आवश्यकता राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए जनता को जागरूक करने की है। इसके लिए प्रत्येक महाविद्यालय के एनएसएस व एनसीसी के वालंटियर्स आमजन को जागरूक करें। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ नीरज कुमार, डॉ हुकुम सिंह, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ सचिन राघव, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ राजधारी यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!