उझानी

उझानी के ननाखेड़ा में 60 प्रतिशत हुआ मतदान, पुलिस-प्रशासन रहा मुस्तैद

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव में ननाखेड़ा में प्रधान पद के लिए हुए उप चुनाव में 60 प्रतिशत ग्रामीण मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मतदान होने तक डटे रहे।

गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ननाखेडा में प्रधानी के उप चुनाव में मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। उप चुनाव में ग्राम ननाखेडा व ग्राम रमनगला के मतदाताओं ने शाम तक 60 प्रतिशत मतदान किया। मतदान के लिये गांव के प्राथमिक विद्यालय में तीन मतदान बूथ बनाये गये वहीं जूनियर हाई स्कूल में दो मतदान बूथ बनाए गये । मतदान सुबह सात बजे से शुरु होकर पाँच बजे समाप्त हो गया। प्रधानी उप चुनाव में कुल 35 सौ वोट हैं । जिसमे 2105 मतदाताओं ने मतदान किया। ननाखेड़ा के प्रधान दीन मुहम्मद को प्रशासन ने अयोग्य घोषित कर दिया जिससे गांव में उप चुनाव कराया गया। प्रधानी उप चुनाव में प्रत्याशी फरमीदा बेगम, शाकिर अली, कुंती देवी व शिवराज कश्यप मतदान पर अपनी नजर बनाएं रहे। मतदान के दौरान एसडीएम, सीओ, मजिस्ट्रेट व कोतवाल हरपाल सिंह बालियान और कछला चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!