अपराधउझानी

गांव लखुपुरा से खड़े टै्रक्टर से बैटरा समेत अन्य पार्ट चोरी, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

उझानी(बदायूं)। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव लखुपुरा से गत रात दुकान के बाहर खड़े टै्रक्टर से चोर बैटरा समेत अन्य कीमती पार्ट चोरी कर अपने साथ ले गए। टै्रक्टर स्वामी को सुबह चोरी की जानकारी हुई तब उसने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है।

गांव लखुपुरा निवासी अवनीश कुमार ने बताया कि उसका टै्रक्टर गांव में ही उसकी दुकान के बाहर खड़ा था। उसने बताया कि चोर उसके टै्रक्टर से कीमती बैटरा और ट्राली में लगने वाला पटला समेत अन्य पार्टस चोरी कर अपने साथ ले जाने में सफल हो गए। अवनीश ने बताया कि जब सुबह उसे चोरी की जानकारी हुई तब उसने पुलिस को सूचना दी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!