उझानीउत्तर प्रदेश

सीएम योगी से सम्मानित हुए मेंथा उद्यमी संजीव साहू, नगर में खुशी की लहर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर निवासी उधोगपति संजीव साहू को शुक्रवार की शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने लखनऊ के लोक भवन में समारोह पूर्वक सम्मानित किया। श्री साहू को मध्यम उधोग श्रेणी पुरस्कार के लिए शासन द्वारा चयनित किया गया था।

पुश्तैनी रूप से संजीव साहू का परिवार बर्तन कारोबार करता है। श्री साहू ने पुश्तैनी कारोबार से अलग हट कर काम करने की ठानी और फिर अपने भाईयों तथा अन्य सहयोगियों के साथ मैंथा का कारोबार शुरू किया और इस कारोबार में वह निरंतर ऊंचाईयों को छूते चले गए। श्री साहू ने मैंथा तेल की खरीद फरोख्त के साथ क्रिस्टल का एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया। श्री साहू ने मैंथा क्षेत्र में अपना मुकाम गत 25 वर्षो में हासिल किया।

श्री साहू ने रेडीयल नेचुरल ऐरो मेटिक्स नामक मध्यम श्रेणी का उधोग अपने ही गृह नगर में बीएम हाइवे पर बुटला के समीप स्थापित किया जिसमें उनकी कम्पनी मैंथा आयल से विभिन्न उत्पादों को तैयार कर उनका एक्सपोर्ट करती हैं। इस उधोग में उझानी समेत आसपास के काफी लोगों को रोजागर के संसाधन उपलब्ध हुए हैं। शासन ने श्री साहू के प्रयासों को सराहा और उनकी कम्पनी चयन मध्यम उधोग श्रेणी की योजना में प्रथम स्थान के लिए कर लिया। इसी कड़ी में श्री साहू को आज शाम मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने लोक भवन में पुरस्कृत कर उनसे उनके उधोग के बारे में जाना और फिर उन्हें पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया। श्री साहू के मुुख्यमंत्री से पुरस्कृत होने पर नगर में खुशी की लहर है। श्री साहू को मेंथा कारोबारियों समेत अन्य गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!