जनपद बदायूं

अम्बियापुर में अम्बेडकर मूर्ति हटाने के विरोध में जाम लगा रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ता गिरफ्तार

बदायूं। बिल्सी की अम्बियापुर के एक पार्क से बाबा डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटाने का विरोध करने नगर के अम्बेडकर पार्क पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आर्मी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया है।

शनिवार को भीम आर्मी के जिला सचिव तौदीद आलम ने बताया की अंबेडकर पार्क के पास भीम आर्मी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष के साथ अम्बियापुर गांव में मूर्ति हटाने का लेकर विरोध कर रहे थे कि पुलिस वहां पर पहुंच गई और पुलिस ने उनके जिला अध्यक्ष सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि भीम आर्मी के कार्यकर्ता रोड को जाम कर रहे थे इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर.बितर भी किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!