जनपद बदायूं

महाकाल शिव मंदिर स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन, भक्तों ने किया भजन कीर्तन

बिसौली,(बदायूं)। गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री माता व महाकाल शिव मंदिर स्थापना हेतु भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ व तुलसी पूजन का भी आयोजन किया गया।

यहां बता दें कि नगर निवासी शिक्षिका अर्चना वर्ष्यने व उनके पुत्र चिराग वाष्र्णेय ने स्वर्गीय अनिल गुप्ता की स्मृति में गायत्री शक्ति पीठ परिसर में गायत्री माता व महाकाल शिव मंदिर निर्माण कराने का संकल्प लिया था। इसी को लेकर श्रीमती वार्ष्णेय व उनके पुत्र ने मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कराया। मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान से पत्थर मंगाए गए हैं। इस अवसर पर पंडित ओमप्रकाश शर्मा ने परिसर में आयोजित पांच कुंडीय महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां डलवाईं। इसके अलावा परिसर में तुलसी पूजन भी विधिविधान से सम्पन्न हुआ। उक्त धार्मिक अनुष्ठान में नगर व क्षेत्र के नरेन्द्र पाल शर्मा, सचिन कुमार, सुखवीर शर्मा, अर्चना वाष्र्णेय, चिराग वाष्र्णेय समेत सैंकड़ों साधकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!