उझानी

बाइक की चपेट में आए साईकिल सवार ग्रामीण की मौत, परिवार में मचा कोहराम

उझानी,(बदायूं)। उझानी सर्किल के थाना कादरचैक के गांव भदरौलिया में बीती देर शाम बाइक की चपेट में आकर एक साईकिल सवार ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। ग्रामीण की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

कादरचैक थाना क्षेत्र के गांव भदरौलिया निवासी 40 वर्षीय रामपाल पुत्र बिहारीलाल साईकिल से किसी काम से अन्य गांव जा रहा था। देर शाम गांव के समीप ही एक बाइक चालक ने उसे अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जें मंे ले लिया और पीएम को भेज दिया। इस मामले में मृतक के मामा अमर सिंह पुत्र राम सिंह ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। ग्रामीण की मौत से परिजन सदमें में हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!