सहसवान

अवैध लकड़ी भरे ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार चाचा-भतीजा की मौत, किशोरी गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर

Up Namaste

बदायूं। जनपद के सहसवान कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे गांव बक्सर के समीप अवैध लकड़ी कटान में लगे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे बाइक सवार चाचा-भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार एक किशोरी को नाजुक हालत में जिला अस्पताल रैफर किया गया है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। हादसे को अंजाम देने वाला चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला कोतल निवासी 25 वर्षीय राजकुमार पुत्र हरनंदन होली मनाने गांव आए अपने बड़े भाई के बच्चों 14 वर्षीय आदिति उर्फ निक्की पुत्री नीरज, 13 वर्षीय अभिनय को उनके घर छोड़ने आज रात आठ बजे सहसवान आ रहा था। बताते है कि सहसवान कछला मार्ग पर ट्राली में अवैध रूप से लकड़ी कटान कर ले जा रहे तेज गति ट्रैक्टर ने गांव बक्सर के समीप बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसके परिणामस्वरूप बाइक चला रहे राजकुमार और अभिनय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि किशोरी निक्की गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे पर चीख पुकार के बाद जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल किशोरी को उपचार के लिए सहसवान सीएचसी भेज दिया जहां डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत मान कर जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में भी किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मौके से चाचा-भतीजे के शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सहसवान में हरे भरे पेड़ों का कटान लगातार हो रहा है जिसको लेकर ट्रैक्टर ट्राली को चालक तेज रफ्तार में अपने स्थान पर पहुंचने के लिए चलाते हैं इसी वजह से यह दुर्घटना हुई है। सवाल उठता है की सहसवान में 112 नंबर पुलिस एवं क्षेत्रीय पुलिस कहां रहती है जब यह लोग अवैध काम करते हैं इसी तरह घटना हो गई 2 लोग मर चुके हैं एक बालिका जिंदगी से लड़ रही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह सहसवान में विभागीय अधिकारी नजर बचाए हुए हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!