उझानी(बदायूं)। बाइक से कछला जा रहे सवारों की बाइक हाइवे पर बंदर से टकरा गई जिसके परिणाम स्वरूप बरेली जनपद निवासी व्यक्ति घायल हो गए। हादसे के बाद अस्पताल लाए गए घायलो में से एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
बरेली जनपद के थाना फरीदपुर के गांव रायपुर हंस निवासी 65 वर्षीय मुनेन्द्र अपने चचेरे भाई 50 वर्षीय जितेेन्द्र के साथ आज सुबह लगभग 11 बजे बाइक से कछला जा रहे थे। बताते हैं कि बाइक हाइवे के गांव फूलपुर के समीप पहुंची ही थी सड़क पर अचानक बंदर आ गया जिससे बाइक चला रहे जितेन्द्र बाइक को नियंत्रित नही कर पाया और बंदर से जा टकराया जिसके परिणाम स्वरूप दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे और लहूलुहान हो गए। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर पहुंची कछला चौकी पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में मुनेन्द्र की गंभीर हालत मानते हुए डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल इलाज को रैफर कर दिया है जबकि जितेन्द्र का प्राथमिक उपचार किया गया।