उझानीजनपद बदायूं

आरोग्य मेला में विद्यार्थियों का नही हो सकी ब्लड गु्रप की जांच, डाक्टर बोले एलटी जेल में लगे शिविर में है

उझानी(बदायूं)। रविवार को लगने वाले आरोग्य मेला में कछला से अपने खून के गु्रप की जांच कराने पहुंचे एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को उनके ब्लड गु्रप जांच कराने की सुविधा डाक्टर नही दे सके जिससे वह अपने घरों को वापस लौट गए। डाक्टर ने विद्यार्थियों को बताया कि ब्लड ग्रुप की जांच करने वाला एलटी जेल में लगे शिविर में है जिससे उनकी जांच नही की जा सकती है, सोमवार को आ जाओ जांच हो जाएगी।

कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला स्थित राधेलाल इंटर कालेज की कक्षा छह से इंटर तक की लक्ष्मी नगला निवासी आधा दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं विनीता, नंदनी, सोनी, अंशिका, मोहिनी, बबली, निशा, सुजाता, रोहित, अरविन्द और अभिषेक रविवार को उझानी अस्पताल में लगने वाले आरोग्य मेला में वार्ड की आगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ अपना ब्लड गु्रप की जांच कराने पहुंचे। आरोग्य मेला में विद्यार्थियों के पर्चे तो बना दिए लेकिन जब उन्होंने डाक्टर को दिखाया तब डाक्टर ने हाथ खड़े कर लिये कि ब्लड गु्रप की जांच करने वाला एलटी मौजूद नही है। डाक्टर ने विद्यार्थियों को बताया कि एलटी सोमवार को आएगा तब वह आ जाए।

विद्यार्थियों ने डाक्टर को बताया कि रविवार को अवकाश होने के कारण वह अस्पताल तक आ गए लेकिन कालेज खुलने पर कैसे आ पाएंगे मगर डाक्टर ने विद्यार्थियों की एक न सुनी और सभी को वापस भेज दिया। वापस जाते विद्यार्थी रोेष के साथ कह रहे थे कि जब आरोग्य मेले में जांच आदि कीसुविधा नही है तोे इस तरह के मेलोे को बंद कर देना चाहिए। इस मामले में जब साथ आई आगनबाड़ी से जानकारी ली गई तब उसने अपना नाम बताने से इंकार कर दिया और बोली कि इसमें वह क्या कर सकती है। इस मामले में जानकारी करने पर चिकित्साधिक्षक डा. राजकुमार ने बताया कि इस वक्त गर्भवती महिलाओं के ब्लड गु्रप की जांच की व्यवस्था है। जब उनसे पूछा गया कि गर्भवती महिलाओं की जांच हो सकती है तोे विद्यार्थियों के ब्लड गु्रप की क्यों नही? इस पर वह बोले कि जांच करने वाला एलटी जेल में कैदियों के लिए लगाए गए शिविर में काम कर रहा है जिससे विद्यार्थियों के ब्लड गु्रप की जांच नही हो सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!