जनपद बदायूं

बहन की ससुराल जा रहे बाइक सवार ग्रामीण की ट्रक से कुचल कर मौत

बिसौली,(बदायूं)। आज दोपहर बाइक से अपनी बहन की ससुराल जा रहे एक ग्रामीण को तेज गति के ट्रक ने पीछे से रौंद दिया जिससे उसकी कुचल कर मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव हर्रायपुर निवासी बैरव सिंह पुत्र मोहर सिंह (40) शुक्रवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे बाईक से गांव सुजानपुर स्थित अपनी बहन की ससुराल जा रहा था। बताते हैं कि बैरव सिंह की बाइक बिल्सी रोड स्थित धुबिया ताल पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे तेज गति भूसे से लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
बताते हैं कि टक्कर लगने के बाद बाईक समेत युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। सिर कुचलने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद भीड़ को अपनी ओर आता देख चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया। कई घंटे बाद युवक की शिनाख्त गांव हर्रायपुर निवासी बैरव सिंह के रूप में हुई।
पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को हादसे की सूचना दी जिस पर परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं कि परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर उसका पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!