सहसवान

कार की टक्कर से बाइक सवार रोजगार सेवक घायल, नाजुक हालत में जिला अस्पताल रैफर

सहसवान,(बदायूं)। ब्लाक परिसर में आयोजित बैठक में हिस्सा लेकर बाइक से वापस लौट रहे रोजगार सेवक को बदायूं-मेरठ हाइवे पर खंदक के समीप कार ने रौंद दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल रोजगार सेवक को नाजुक हालत में  जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।

रोजगार सेवक 35 वर्षीय कृष्ण मुरारी निवासी थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव अफजलपुर छगनपुर बुधवार की शाम लगभग सात बजे सहसवान ब्लाक में आयोजित बैठक में भाग लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। बताते हैं कि रोजगार सेवक की बाइक बदायूं-मेरठ हाइवे पर गांव खंदक के समीप पहुंची ही थी कि दिल्ली की ओर से आ रही तेज गति की कार ने रोजगार सेवक को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। बताते है कि कार चालक रोजगार सेवक को लगभग आधा किमी तक घसीटता हुआ ले गया जिसमें कृष्ण मुरारी सिर में चोटें आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीण रोजगार सेवक को लहुलूहान अवस्था में सहसवान सीएचसी ले कर आए जहां डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी रोजगार सेवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने कार को अपने कब्जें में  लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!