संभल

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

संभल। सदर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खारी कुंआ निवासी एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। ईद के दूसरे दिन हुए इस हादसे में युवक की मौत पर परिजनों मंे कोहराम मच गया है और ईद की खुशिया मातम में बदल गई।

न्गर के मोहल्ला खारी कुंआ निवासी 28 वर्षीय हाफिज असद पुत्र हबीबुर्रहमान आज शाम बरसात होने पर अपनी छत पर जाल ढकने गया था इसी दौरान अचानक गिरी आकाशिय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताते हैं कि जब युवक के काफी देर तक जब वह नीचे उतर कर नही आने पर परिजनों ने छत पर जाकर देखा तो छत पर पडा देख परिजनों के होश उड़ गए और वह युवक को जीवित जानकार आनन फानन निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सको द्वारा असद को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर परिजनों मंे कोहराम मच गया। ईद के दूसरे दिन हुए इस हादसे पर परिजनों मंे ईद की खुशियां मातम में बदल गई। युवक की मौत पर मौहल्लें में भी शोक व्याप्त हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!