उझानी

टै्रक्टर की चपेट आकर बाइक सवार महिला घायल, गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह उझानी कादरचौक मार्ग पर गांव फतेहपुर के समीप टै्रक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि उसका पति और बेटा बाल-बाल बच गए। घायल महिला को उझानी अस्पताल से जिला अस्पताल रैफर किया गया जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने इलाज के लिए हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव पाल का नगला निवासी धनपाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से उझानी आ रहा था। बताते हैं कि बाइक धनपाल का बेटा चला रहा था। सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे उझानी-कादरचौक रोड पर गांव फतेहपुर के समीप पीछे से आ रहे अनाज से लदे टै्रक्टर की चपेट में अचानक बाइक आ गई जिसके परिणाम स्वरूप बाइक के पीछे बैठी धनपाल की पत्नी मुन्नीदेवी सड़क पर गिर गई और टै्रक्टर का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। बताते हैं कि हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने चालक को मौके पर ही पकड़ लिया।

बताते हैं कि हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर घायल महिला को अस्पताल भेजा जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बताते हैं कि महिला की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने इलाज के लिए हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया है। पुलिस ने मय टै्रक्टर-ट्राली के चालक को हिरासत में ले लिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!