बिल्सी

प्रशासनिक स्तर पर लाहपरवाहीः किसानों की फसलें नष्ट कर रहें हैं आवारा गौवंश

बिल्सी(बदायूं)। जिला प्रशासन द्वारा तहसील कस्बा से गाय पकड़ कर गौशालाओं में बंद कराए जाने के निर्देश दिए जाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में गोवंश खुलेआम घूम कर किसानों की खड़ी फसलों को पैरों से कुचलकर अपना भोजन बनाकर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

किसान का कहना है कि जो 24 घंटे खेतों की रखवाली जो कर पा रहे हैं उनकी ही फसल बच पा रही है ।कुछ एक किसान गोवंश यों के नुकसान करने से खेतों में फसल पैदा न कर खेतों को पेशगी उठाने को मजबूर हैं। लघु सीमांत कृषक गैर प्रांत मजदूरी करने भागने को मजबूर हैं खेती करने से परिवार का पालन पोषण भी नहीं हो पा रहा है गोवंश फसलों को खा पीकर नष्ट करने से किसान की रोजी-रोटी भी पैदा नहीं हो पा रही है।

किसानों ने बताया है गोवंशीय इस कड़ाके की सर्दी में खेतों में रखना मुश्किल हो रहा है खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को मुख्य रूप से गोवंशीय अपना भोजन बना रहे हैं खेतों में खड़ीलाहकी फसल में भी गोवंश खा नहीं रहे हैं तो उनको पैरों से कुचलकर नष्ट कर रहे हैं पिछले दिनों खरीद में मक्का की फसल को भी खा पीकर भारी नुकसान किसानों को पहुंचाया जिला प्रशासन का गोवंशीयो को पकड़कर गौशालाओं में बंद करने का दावा व्यर्थ साबित हो रहा है किसान खासे परेशान हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!