उझानी

अज्ञात बाइक की टक्कर से बाइक सवार युवक हुआ गंभीर घायल

उझानी, (बदायूं) । आज दोपहर कछला के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उसके परिजन जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए हैं।
कछला के वार्ड नम्बर सात बहुरा नगला निवासी वीरपाल का पुत्र ओमेन्द्र बाइक से बदायूं तहसील गया था। आज दोपहर जब वह लौट रहा था इसी दौरान हाइवे पर अज्ञात बाइक ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें वह मय बाइक के सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां से डाक्टर ने उन्हें जिला अस्तपाल भेज दिया। परिजनों ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!