उझानी

विहिप का 57 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

उझानी, (बदायूं) ।  विश्व हिंदू परिषद के 57 में स्थापना दिवस को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद संगठन महामंत्री रामाशंकर कौशिक जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर साधु संतों को सम्मानित किया गया।

उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना उसके कार्य और कार्यशैली के बारे में लोगों को अवगत कराया। प्रांतीय सह मंत्री जगपाल सिंह ने कहा कि संगठन नहीं शक्ति है और हिंदू समाज को संगठित होकर अपनी ताकत दिखानी पड़ेगी। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष जिला सुनील राठौर और कार्यक्रम अध्यक्ष नगर संचालक भजन बासनी ने अपना सम्बोधन किया और हिन्दू समाज को एकजुट होकर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन योगेश प्रताप सिंह ने किया और व्यवस्था में जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा एवं नवनियुक्त नगर अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोलंकी की देखरेख ने की गई। इस अवसर पर प्रवीण कुमार शर्मा, दीपकी नंदन शास्त्री, सीमा राठौर, रेनू सिंह, अबिता उपाध्याय, डा. आलोक गुप्ता, कमलेश वार्ष्णेय और सैकड़ों कार्यकर्ता ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!