सहसवान,(बदायूं)। उझानी दिल्ली हाइवे पर आज दोपहर गांव कोेल्हाई के समीप बाइक फिसलने से दो लकड़ी व्यापारी घायल हो गए। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस के जरिए सहसवान सीएचसी भेजा जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
नगर के मौहल्ला शहवाजपुर निवासी राशिद पुत्र हशमत (50) व प्यारे मियाँ पुत्र रियासत (45) दोनो लकडी का व्यापार करते है। आज दोनो व्यापारी लकडी देखने बदायूं गए थे। बताते हैं कि लौटते समय ग्राम कौल्हाई के निकट उनकी मोटरसाईकिल अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक फिसल गई और दोनों सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गए। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों को साहरा देकर सड़क किनारे लिटाया और पुलिस व एम्बुुलेंस को सूचना दी जिससे दोनों मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों व्यापारियों को सहसवान सीएचसी भेजा जहां पर दोनों घायलो का उपचार किया जा रहा है। हादसे की सूचना पर परिजन भी सीएचसी पहुंच गए।